Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ब्रिटेन में चुनाव प्रचार शुरू, त्रिशंकु सदन की संभावना

ब्रिटेन में चुनाव प्रचार शुरू, त्रिशंकु सदन की संभावना

लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन में सात मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को शुरू हो गई। सर्वेक्षण में त्रिशंकु सदन की संभावना जताई गई है।

लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन में सात मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को शुरू हो गई। सर्वेक्षण में त्रिशंकु सदन की संभावना जताई गई है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने सोमवार को महारानी एलिजाबेथ 2 से बकिंघम पैलेस में मुलाकात की और संसद भंग करने का आग्रह किया। सदन की 650 सीटों के लिए चुनाव सात मई को होने वाले हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि नौ अप्रैल है।

स्काई न्यूज के सर्वेक्षण के मुताबिक, लेबर पार्टी को 279, स्कॉटिश नेशनल पार्टी (एसएनपी) को 52, लिबरल डेमोक्रेट्स को 16, यूके इंडिपेंडेंट पार्टी (यूकेआईपी) को दो तथा अन्य को 23 सीटें मिलने की संभावना है।

संडे टाइम्स के सर्वेक्षण के मुताबिक लेबर पार्टी को तीन अंक ज्यादा दिखाया गया, जबकि आईटीवी न्यूज तथा डेली मेल द्वारा जारी सर्वेक्षण के अनुसार, कंजरवेटिव पार्टी का संभावित मत चार अंक बढ़कर 36 फीसदी हो गया है, जबकि लेबर पार्टी का संभावित मत गिरकर 32 फीसदी हो गया है।

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने डाउनिंग स्ट्रीट से चुनाव प्रचार की औपचारिक तौर पर शुरुआत की।

कैमरन ने संवाददाताओं से कहा, “चुनाव में एक नितांत विकल्प है। अगला प्रधानमंत्री मैं या फिर एड मिलीबैंड होंगे।”

लेबर नेता एड मिलीबैंड ने चुनाव प्रचार की शुरुआत लंदन के ब्लूमबर्ग से की और उन्होंने एक संक्षिप्त घोषणापत्र जारी किया, जिसमें उनकी पार्टी द्वारा व्यापार नीतियों की चर्चा थी।

मिलीबैंड ने चेतावनी देते हुए कहा कि कैमरन ने संसदीय चुनाव में जीत मिलने पर यूरोपीय संघ (ईयू) की सदस्यता को लेकर वर्ष 2017 के अंत में जनमत संग्रह कराने का वादा किया है, जिसके कारण दो वर्षो तक एक अभियान चलेगा, और इन दो वर्षो की अनिश्चितता से ब्रिटेन में आने वाला निवेश थम जाएगा।

लेबर पार्टी इस भय का इस्तेमाल कर कारोबारी नेताओं को भड़काने की संभावना के तौर पर देख रही है, ताकि वे मिलीबैंड की नीतियों पर गौर करे।

वहीं उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने कहा कि लिबरल डेमोक्रेट्स संघ को छोड़ने की संभावनाओं के साथ कभी खिलवाड़ नहीं करेगी।

‘गुड मॉर्निग ब्रिटेन’ में यूकेआईपी नेता निगेल फारेग ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव नहीं जीतेगी, लेकिन सरकार के गठन में उसकी भूमिका निर्णायक होगी।

ब्रिटेन में चुनाव प्रचार शुरू, त्रिशंकु सदन की संभावना Reviewed by on . लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन में सात मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को शुरू हो गई। सर्वेक्षण में त्रिशंकु सदन की संभावन लंदन, 30 मार्च (आईएएनएस)। ब्रिटेन में सात मई को होने वाले संसदीय चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत सोमवार को शुरू हो गई। सर्वेक्षण में त्रिशंकु सदन की संभावन Rating:
scroll to top