लॉस एंजेलिस, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायक ब्रूनो मार्स अपने नए गाने ’24 के मैजिक’ से चार साल बाद वापसी कर रहे हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक हफ्ते प्रचार के बाद मार्स (30) ने गाने का म्यूजिक वीडियो जारी किया।
गायक ने कहा, “आप इसे मेरा पहला सिंगल कह सकते हैं, लेकिन मैं इसे पार्टी के लिए आमंत्रण कहूंगा।”
’24 के मैजिक’ का लेखन और निर्माण शैम्पू प्रेस एंड कर्ल ने प्रोडक्शन कंपनी स्टीरियोटाइप्स के सहयोग से किया है।
मार्स ’24 के मैजिक’ के नाम से ही अपने तीसरे स्टूडियो अल्बम 18 नवंबर को रिलीज करने वाले हैं।