लॉस एंजेलिस, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्व एथलीट एवं टेलीविजन हस्ती ब्रूस जेनर का कहना है कि उनकी एकमात्र चिंता उनके बच्चे हैं। वह ‘जेंडर रीअसाइनमेंट सर्जरी’ कराकर महिला बनने जा रहे हैं, ऐसे में बच्चों को कतई आहत नहीं करना चाहते।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, ब्रूस (65) ने अमेरिकी टेलीविजन जर्नलिस्ट डायने सॉयर को दिए एक साक्षात्कार में एक क्लिप में अपनी यही चिंताएं शेयर कीं। ब्रूस को बर्ट(36), कैसी (34), ब्रैंडन (33), ब्रॉडी (31), केंडल (19), केली (17)और सौतेले बच्चे रॉब (28), कोल (30), कर्टनी (36) एवं किम कर्दशियां (34) हैं।
इस क्लिप में ब्रूस ने कहा, “मैं उन्हें आहत नहीं कर सकता। सिर्फ वे ही हैं, जिनकी मुझे फिक्र है।”
ऐसा कतई नहीं दिखता कि उन्हें लिंग परिवर्तन सर्जरी कराने के अपने फैसले पर कोई अफसोस है। उन्होंने कहा, “इस सर्जरी मुझे वह बनाया, जो मैं हूं।”
‘ब्रूस जेनर : द इंटरव्यू’ नामक पिछली क्लिप में ब्रूस यह भी कहते सुने गए, “मेरी पूरी जिंदगी लिंग परिवर्तन सर्जरी के लिए तैयार हो रही हे।”