न्यूयार्क, 30 जून (आईएएनएस)। ब्रिटेन में यूरोपीय संघ से बाहर निकलने (ब्रक्सिट) के पक्ष में हुए मतदान के बाद शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के बाद से इसमें लगातार आ रही तेजी और तेल मूल्य में हुई वृद्धि के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक डाऊ जोंस इंडस्ट्रिलय एवरेज सूचकांक बुधवार को 284.96 अंकों या 1.64 फीसदी तेजी के साथ 17,694.68 पर बंद हुआ। एसएंडपी500 सूचकांक 34.66 अंकों या 1.70 फीसदी तेजी के साथ 2,070.75 पर बंद हुआ।
नैसडाक कंपोजिट इंडेक्स 87.38 अंकों या 1.86 फीसदी तेजी के साथ 4,779.25 पर बंद हुआ।
विश्लेषकों के मुताबिक यह डर अब खत्म हो गया है कि ब्रेक्सिट के पक्ष में मतदान होने से वैश्विक बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।
डीप वैल्यू के प्रबंध निदेशक स्टीफेन गुलफॉइल ने बुधवार को कहा, “संभवत: वैश्विक बाजारों को यह लग रहा है कि वैश्विक बाजारों में कोई विशेष बदलाव नहीं आया है।”
अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी एक आंकड़े के मुताबिक मई महीने में व्यक्तिगत खपत खर्च (पीसीई) में 0.4 फीसदी या 53.5 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई।
अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार को भी 1.5 फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई थी।