लॉस एंजेलिस, 24 सितंबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट और अभिनेत्री एंजेलिना जोली के तलाक के बारे में अभिनेता सैमुएल एल. जैक्सन का कहना है कि वह इस अलगाव की परवाह नहीं करते और दूसरों को भी परवाह नहीं करनी चाहिए।
वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के मुताबिक, टीवी शो ‘गुड मार्निग ब्रिटेन’ में जैक्सन ने कहा कि शादी और फिर तलाक होना जीवन का एक हिस्सा है।
जब अभिनेता से पूछा गया कि क्या तलाक होने को वह दुखद मानते हैं तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, यह जीवन है। लोग आगे बढ़ जाते हैं। लोग वही करते हैं जो करना चाहते हैं।”
उन्होंने फिर तर्क दिया कि कुछ लोग इस बात की अधिक परवाह इसलिए करते हैं, क्योंकि वे खुश हैं कि जेनिफर एनिस्टन से पिट को छीनने वाली जोली ने अपना पति खो दिया है।
आगे उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इसे दुखद मानते हैं। यह पारिवारिक विघटन बच्चों या किसी और चीज के लिए हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं पता क्यों हर शख्स इस मामले से जुड़ाव महसूस कर रहा है या इसके बारे में परवाह कर रहा है।”
इस बात का मंगलवार को खुलासा हुआ कि जोली ने पिट से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की है। दोनों के छह बच्चे हैं।