मास्को, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। फॉर्मूला-1 के अध्यक्ष बर्नी एक्सेलस्टोन का मानना है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे होने के बावजूद सेप ब्लाटर को फीफा अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए।
ब्लाटर इस समय फीफा अध्यक्ष पद से निलंबित हैं और उनके खिलाफ यूरोपीय फुटबाल संघ (यूईएफएफ) के अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी को 2011 में किए गए एक भुगतान के मामले की आपराधिक जांच चल रही है।
ब्लाटर के साथ प्लाटिनी भी निलंबित हैं और दोनों ही व्यक्तियों ने किसी तरह के भ्रष्टाचार में संलिप्तता से इनकार किया है।
समाचार चैनल बीबीसी ने शुक्रवार को एक्सेलस्टोन के हवाले से कहा, “मुझे नहीं लगता कि उन्हें कभी भी इस्तीफा देने की जरूरत है। मुझे नहीं लगता कि उनके खिलाफ कोई शिकायत हो सकती है। अगर कोई व्यक्ति अपने देश में खेल गतिविधियों का आयोजन करवाने के लिए भ्रष्टाचार भी करता है, तो यह अच्छी बात है। यह एक तरह का कर है, जिसे फुटबाल को चुकता करना होगा।”
एक्सेलस्टोन ने ब्लाटर का समर्थन व्यक्त करने के पीछे अपनी वजह में कहा, “ब्लाटर के कारण ही आज दुनिया के अनेक देशों में फुटबाल खेला जा रहा है।”
बीते 17 वर्षो से फीफा अध्यक्ष पद पर जमे स्विट्जरलैंड के ब्लाटर अगले वर्ष फरवरी में अगले अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव के साथ ही फीफा अध्यक्ष पद से हट जाएंगे।
गौरतलब है कि 40 वर्षो से एफ-1 के वाणिज्यिक मामले संभाल रहे एक्सेलस्टोन पर पिछले वर्ष भ्रष्टाचार के दो अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे।