नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। अल्कलाइन वॉटर प्युरिफायर ब्लू माउंट आरओ ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सार्क देशों में निर्यात शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश जैसे देशों से कंपनी को बड़े पैमाने पर ऑर्डर मिले हैं।
इस बारे में ब्लू माउंट आरओ के प्रबंध निर्देशक विशाल गुप्ता ने बताया, “हम एक ही देश में कई डीलर नहीं चाहते हैं और न ही हम अपने आप से कोई मुकाबला कर रहे हैं। इसलिए हमने हर देश में एक डीलर नियुक्त किया है। वे स्थानीय रणनीति के अनुसार तय करेंगे कि प्रोडक्ट को अगले स्तर तक कैसे लेकर जाना है।”
कंपनी को अपने शीर्ष लाइन से निर्यात के जरिए 15 प्रतिशत जोड़ने की उम्मीद है। साथ कंपनी को उम्मीद है कि वह एक साल में 2500 वैश्विक डीलरों को जोड़ लेगी। कंपनी का कहना है कि चालू वित्तवर्ष के अंत हर देश के शेयर बाजार के 5 फीसदी हिस्से पर उसका कब्जा होगा।