चेन्नई, 11 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेता व निर्माता नंदमूरि कल्याणराम अपने भाई जूनियर (जूनियर एनटीआर नंदमूरि तारक रामा राव) की अनाम तेलुगू फिल्म का निर्माण करने को लेकर बेहद उत्साहित और खुश हैं। कल्याणराम पहली बार अपने भाई के साथ काम कर रहे हैं।
कल्यणाराम ने अपने बयान में कहा, “मैं अपने घरेलू बैनर एनटीआर आर्ट्स के तहत अपने भाई के 27वें फिल्म का निर्माण करने के लिए बेहद खुश हूं। बड़े बजट की इस फिल्म में बढ़िया तकनीकी मानक और निर्माण मूल्य होंगे।”
बॉबी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म आधिकारिक तौर पर अगले साल मकर संक्रांति के त्योहार पर लांच होगी।
कल्याणराम ने कहा कि बॉबी उम्दा कहानी के साथ आए जो अभिनेता और एनटीआर दोनों के साथ न्याय करता है।
फिल्म को 2017 की दूसरी छमाही में रिलीज करने की योजना है।
निर्माता के रूप में कल्याणराम ने ‘पतास’, ‘किक-2’ और ‘आईएसएम’ जैसी फिल्मों में काम किया है।