Friday , 3 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भाजपा की घोषणा-पत्र समिति ने 15 उपसमितियों के गठन का निर्णय लिया

भाजपा की घोषणा-पत्र समिति ने 15 उपसमितियों के गठन का निर्णय लिया

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 20 सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की रविवार को बैठक हुई और समिति ने 2019 के संकल्प पत्र पर काम करने के लिए 15 उपसमितियां गठित करने का निर्णय लिया।

नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 20 सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की रविवार को बैठक हुई और समिति ने 2019 के संकल्प पत्र पर काम करने के लिए 15 उपसमितियां गठित करने का निर्णय लिया।

सिंह ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “आज की बैठक में हमने संकल्प पत्र के खाके के बारे में चर्चा की। 15 उपसमितियों के गठन का निर्णय लिया गया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के हितधारक शामिल किए जाएंगे, जो जनता से सीधा संपर्क स्थापित करेंगे।”

इस बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी महासचिव राम माधव ने भी हिस्सा लिया।

20 सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति में कई केंद्रीय मंत्री भी हैं, जिसमें अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद, निर्मला सीतारमण, थावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी शामिल हैं।

घोषणा-पत्र समिति में शामिल अन्य हस्तियों में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और लोकसभा सदस्य मीनाक्षी लेखी शामिल हैं।

पार्टी ने इस साल छह जनवरी को घोषणा-पत्र समिति गठित की थी।

भाजपा की घोषणा-पत्र समिति ने 15 उपसमितियों के गठन का निर्णय लिया Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 20 सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की रविवार को बैठक हुई नई दिल्ली, 13 जनवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 20 सदस्यीय घोषणा-पत्र समिति की रविवार को बैठक हुई Rating:
scroll to top