नई दिल्ली, 4 अक्टूबर – न्यूयॉर्क में रहने वाले अप्रवासी भारतीयों (एनआइरआई) के बीच ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय जॉली ने न्यूयॉर्क में इस अभियान की शुरुआत की है। पार्टी की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है कि इस जन जागरुकता अभियान का लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को न्यूयॉर्क में दोहराना है, जिसे पूरे भारत में दो अक्टूबर को शुरू किया गया था। बीजेपी नेताओं के साथ बहुत से स्वयंसेवकों ने मैनहट्टन की 52वीं, दूसरी और तीसरी स्ट्रीट की सफाई की।
भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी मित्र (ओएफबीजेपी) के वैश्विक संयोजक जॉली ने बताया, “मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और नागरिक भारत में जो अभियान कर रहे हैं, इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अमेरिका में स्वच्छ वतावरण के लिए उस अभियान को यहां दोहरा रहे हैं और जागरुकता फैला रहे हैं।”