सेंटा क्लैरा (कैलिफोर्निया), 17 जनवरी (आईएएनएस)। अग्रणी भारतीय अमेरिकी कर सलाहकार एवं प्रमाणित सार्वजनिक लेखाधिकारी (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) नीरज भाटिया को प्रतिष्ठित हिन्द रतन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
विख्यात पेशेवर लेखाकार भाटिया पिछले लगभग 30 वर्षो से स्टार्ट अप व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय व घरेलू कर संबंधी काम कर रहे हैं।
एनआरआई वेलफेयर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू किया गया हिन्द रतन पुरस्कार प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भारतीय मूल के उन लोगों को दिया जाता है जो अपने व्यासायिक क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। एनआईआई वेलफेयर सोसायटी ने पिछले 37 वर्षो से प्रवासी भारतीयों को भारत से जोड़ने में बड़ी भूमिका निभाई है। इसका मकसद प्रवासी भारतीयों और भारत के बीच भावनात्मक रिश्ता मजबूत करना है।
भाटिया सिलिकॉन वैली में सफल कर व लेखा फर्म चला रहे हैं जिसका दफ्तर दिल्ली में भी है। वह अन्तर्राष्ट्रीय कर, लेखा परीक्षण व सर्वेक्षण, लेखा, अनुपालन और विवरण, प्रवासी सेवाओं और व्यावसायिक अनुपालनों में विशेषज्ञ माने जाते हैं।
भाटिया ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार, व्यावसायिक और वाणिज्यिक रिश्तों में वृद्धि होने के साथ दोनों तरफ की कम्पनियों में ऐसे पेशेवर लोगों की जरूरत बढ़ रही है जो भारत और अमेरिका के कर और व्यापारिक कानूनों की जानकारी रखते हों।
उन्होंने कहा कि उनकी फर्म में ऐसे पेशेवरों लोग हैं जिनके पास दोनों देशों के कर कानूनों के अन्तर्गत दशकों तक काम करने का अनुभव है।