Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारतवंशी प्रियंका ‘मिस यूनिवर्सल’ में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी

भारतवंशी प्रियंका ‘मिस यूनिवर्सल’ में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी

सुवा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। फिजी में पैदा हुईं भारतीय मूल की मॉडल पूजा प्रियंका ‘मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमनिटी’ 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 30 अगस्त के बीच दुबई में किया जाएगा। मंगलवार को जारी मीडिया रपट से यह जानकारी प्राप्त हुई।

समाचार पत्र ‘फिजी टाइम्स’ के मुताबिक, प्रियंका ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर लिखा, “मैं 2015 में दुबई में इस वार्षिक सौंदर्य प्रतियोगिता में अपने देश आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर सम्मानित महसूस कर रही हूं।”

पेशे से नर्तकी और अभिनेत्री प्रियंका कहती हैं, “मैं 80 से अधिक देशों की खूबसूरत प्रतिभागियों से मिलने की इच्छुक हूं और उन सभी के साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

प्रियंका अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस फेस ऑफ ब्यूटी’ 2014 में द्वितीय रनर अप रही थीं।

‘मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमनिटी 2015’ एक अंतर्राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (आईजीओ) के तहत विश्व शांति मिशन संगठन द्वारा किया जाता है।

साल 2014 के संस्करण में भारतवंशी मॉडल एवं अभिनेत्री रूही सिंह ने ‘मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमनिटी’ का खिताब अपने नाम किया था।

भारतवंशी प्रियंका ‘मिस यूनिवर्सल’ में आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करेंगी Reviewed by on . सुवा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। फिजी में पैदा हुईं भारतीय मूल की मॉडल पूजा प्रियंका 'मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमनिटी' 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया का प्रत सुवा, 21 जुलाई (आईएएनएस)। फिजी में पैदा हुईं भारतीय मूल की मॉडल पूजा प्रियंका 'मिस यूनिवर्सल पीस एंड ह्यूमनिटी' 2015 सौंदर्य प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया का प्रत Rating:
scroll to top