सिडनी, 25 मार्च (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने बुधवार को विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारू टीम को भारतीय गेंदबाजी से सावधान रहने के लिए कहा है।
क्लार्क ने साथ ही यह भी कहा कि गुरुवार के मैच को लेकर वह पूरे आत्मविश्वास में हैं कि उनकी टीम भारत से मिली हर तरह की चुनौतियों से पार पाने के लिए तैयार है।
सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में क्लार्क ने कहा, “मेरे विचार में सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) एक अच्छी विकेट साबित होगी और यह बल्लेबाजों सहित गेंदबाजों के लिए भी उपयुक्त होगा। स्पिन थोड़ी बहुत भूमिका निभाएगा लेकिन बल्लेबाजी के लिए यहां बहुच अच्छी पिच मिलेगी।”
सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को एससीजी में खेला जाना है।
क्लार्क के अनुसार, “यह मैच हम सबके लिए चुनौती होगा। भारत के पास तेज और स्पिन गेंदबाजी का अच्छ मिश्रण मौजूद है। हमारे बल्लेबाज हालांकि इसके लिए तैयार हैं।”
क्लार्क ने कहा कि इतने बड़े मैच में निश्चित रूप से अनुभवी खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका होगी, साथ ही उन्होंने बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए टीम में युवा खिलाड़ियों को भी महत्वपूर्ण बताया।
क्लार्क ने अपने करीबी दोस्त दिवंगत फिलिप ह्यूज को भी याद किया। क्लार्क के अनुसार यह मैच इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी मैदान पर पिछले साल ह्यूज एक घरेलू मैच के दौरान सिर में बाउंसर गेंद लगने से चोटिल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई।