नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने कहा है कि वह जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी में शामिल मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम की गेंदबाजी देख कर बेहद हैरान और प्रभावित हैं।
नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने कहा है कि वह जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी में शामिल मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम की गेंदबाजी देख कर बेहद हैरान और प्रभावित हैं।
भारत की गेंदबाजी इस टूर्नामेंट में बेहद किफायती रही है और भारतीय गेंदबाज अभी तक खेले सभी चार मैचों में अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों को समेटने में कामयाब रहे हैं।
रोड्स ने केपटाउन से आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारत की मजबूत बल्लेबाजी को सभी जानते हैं लेकिन सभी की आशंका गेंदबाजी को लेकर थी। खासकर तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें थी। मैं हालांकि भारतीय गेंदबाजों द्वारा अभी तक किए गए अनुशासित गेंदबाजी से बेहद प्रभावित हूं। यह गेंदबाज प्रतिद्वंद्वी टीमों को दबाव में रखने में कामयाब रहे हैं।”
रोड्स ने मोहम्मद समी, मोहित शर्मा सहित टीम के सभी गेंदबाजों की तारीफ की।
विश्व क्रिकेट में कभी सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के तौर पर माने जाने वाले रोड्स ने साथ ही कहा कि इस विश्व कप में भारतीय टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है और यह उसकी सफलता का मुख्य कारण है।
रोड्स के अनुसार, “मुझे भारतीय टीम का संतुलन पसंद आया। टीम में पांच विशेषज्ञ गेंदबाज हैं जो बड़ा अंतर पैदा करते हैं। टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा है और वहां अच्छे स्पिन गेंदबाज भी मौजूद हैं।”
रोड्स ने कहा कि भारतीय टीम आस्ट्रेलिया दौरे में खराब शुरुआत करने के बाद शानदार वापसी करने में कामयाब रही है और यह सराहनीय बात है।
भारत विश्व कप के ग्रुप वर्ग में आस्ट्रेलिया चरण के अपने सारे मैच खेल चुका और अब टीम न्यूजीलैंड रवाना होगी जहां उसे बाकी बचे दो ग्रुप मैच खेलने हैं। भारत 10 मार्च को हैमिल्टन में आयरलैंड और फिर 14 मार्च को ऑकलैंड में जिम्बाब्वे का मुकाबला करना है।