बेंगलुरू, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने शुक्रवार को कहा कि विश्व कप में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों का कोच पद संभालने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और इस कारण उन्हें उम्मीद है कि वह अपने नए कार्य में भी सफल होंगे।
अरुण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में डेनियल विटोरी, एलन डोनाल्ड और बल्लेबाजी/क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेंट वुडहिल के साथ मिलकर विराट कोहली की नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स टीम का मार्गदर्शन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी और जहां उसे आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद पूरे टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजी की खूब तारीफ हुई।
अरुण ने कहा, “विश्व के कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के साथ कार्य करने के बाद आपके आत्मविश्वास में बहुत बदलाव आ जाता है।”
विराट कोहली की तारीफ करते हुए अरुण ने कहा, “विराट मेहनती खिलाड़ी हैं और उनमें खेल को लेकर बहुत जोश है। कोहली का आत्मविश्वास टीम के खिलाड़ियों के लिए भी उनका अनुसरण करना आसान बना देता है।”
अरुण पूर्व में विजय जोल और सरफराज खान को अंडर-19 टीम में कोच कर चुके हैं। यह दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स के लिए खेलेंगे। इसके अलावा कई और भारतीय खिलाड़ी उनसे परिचित हैं।
अरुण के अनुसार टीम बेहद संतुलित और मजबूत है और हमेशा से खिताब की प्रबल दावेदार रही है।