नई दिल्ली, 10 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगापुर में मंगलवार को छुट्टी होने के कारण ओमान और दुबई के मूल्य उपलब्ध नहीं होने की वजह से भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत डॉलर में नहीं निकाली जा सकी। इसलिए सोमवार के अनुसार भारतीय बॉस्केट का मूल्य माना गया है, जो 42.46 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया था।
रुपये के संदर्भ में भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की कीमत मंगलवार को बढ़कर 2,843.13 रुपये प्रति बैरल हो गई, जबकि सोमवार को यह 2833.68 रुपये प्रति बैरल थी। मंगलवार को रुपया कमजोर होकर 66.96 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ, जबकि सोमवार को यह 66.74 रुपये प्रति डॉलर था।