नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा पार कर आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की खबर से भारतीय रुपया गुरुवार को पिछले एक सप्ताह के निचले स्तर पर गिर गया।
रुपया प्रति डॉलर 66.44 के के स्तर पर खुला था, जिसके बाद उसमें गिरावट का रूख था, लेकिन आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई की खबर के बाद दोपहर 1.30 बजे समें तेज गिरावट देखी गई और रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 66.96 तक आ गया।
पिछली बार रुपया इस स्तर तक 22 सितंबर को पहुंचा था। हालांकि बाद में भारतीय मुद्रा में थोडी़ मजबूती आई और यह 66.85 तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के कारण यह दोपहर 2.40 पर गिरकर 66.89 के स्तर पर आ गया।