मुंबई, 28 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) व इजरायल के आईएआई द्वारा संयुक्त रूप से विकसित सतह से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की मिसाइल बराक-8 का इजरायल में सफल प्रायोगिक परीक्षण किया गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।
परीक्षण को गुरुवार को अंजाम दिया गया। परीक्षण के दौरान इसने काफी गति से उड़ान भर रही एक वस्तु को नष्ट कर दिया और परीक्षण पूरी तरह सफल रहा।
डीआरडीओ ने ड्यूअल पल्स प्रोपल्सन सिस्टम तथा अन्य उपकरणों का पहली बार विकास किया है।
यह परीक्षण भारत की मिसाइल प्रणाली के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
जेरूसलम पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूमध्य सागर में हाइफा के निकट एक जंगी पोत से सुबह सात बजे बराक-8 का सफल परीक्षण किया गया, जिसने उड़ रहे एक ड्रोन पर सही निशाना लगाया।
अधिकारी ने कहा कि लंबी दूरी तक मार करने वाले व मध्यम दूरी तक मार करने वाले मिसाइल की आकृति एक ही होगी।
इस मिसाइल का और परीक्षण जल्द ही भारतीय नौ सेना के नए पोत आईएनएस कोलकाता से किया जाएगा।