इस्लामाबाद, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत की ओर से की गई गोलीबारी ‘जानबूझकर’ की गई थी और यह पहले से ‘सुनियोजित’ थी।
भारतीय गोलीबारी की निंदा करते हुए आसिफ ने कहा कि भारतीय बलों ने नियंत्रण रेखा के तीन सेक्टरों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। इसमें पाकिस्तान के दो सैनिक मारे गए और नौ घायल हो गए।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय गोलीबारी का करारा जवाब दिया।
आसिफ ने ‘सर्जिकल अटैक’ के बारे में कोई बात नहीं की। भारत ने कहा है कि उसने एलओसी पर आतंकवादियों को निशाना बनाते हुए ‘सर्जिकल अटैक’ किए हैं।