सिडनी, 25 मार्च (आईएएनएस)। दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने आईसीसी विश्व कप-2015 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को जीत का प्रबल दावेदार बताया है।
भारत और आस्ट्रेलिया गुरुवार को सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर सेमीफाइनल मैच में भिड़ेंगे।
वेबसाइट ‘न्यूज डॉट कॉम डॉट एयू’ ने हेडन के हवाले से कहा, “निश्चित तौर पर मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया, भारत को हरा देगा।”
हेडन ने हालांकि भारतीय स्पिन गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को गुरुवार के मैच के लिए काफी अहम बताया।
हेडन ने कहा, “मैं भारतीय गेंदबाजी से काफी प्रभावित हूं। वे स्पिन गेंदबाजी में विशेष तौर पर मजबूत हैं और उनके पास अश्विन और जडेजा जैसे गेंदबाज हैं। इन दोनों की मैच में अहम भूमिका होगी।”
भारतीय तेज गेंदबाजी पर हेडन ने कहा, “भारतीय तेज गेंदबाजों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन वे अब पूरी तरह खुलकर नहीं आए हैं और इस बार उनका सामना आस्ट्रेलिया से है।”
हेडन ने सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को आस्ट्रेलिया के लिए मुख्य खतरा बताया।
उन्होंने कहा, “बल्लेबाजी में रैन और धौनी मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। आस्ट्रेलिया शुरुआत में कुछ विकेट जल्दी-जल्दी पा जाता है तो भी यह दोनों बल्लेबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। सिडनी की परिस्थितियां उनके अधिक अनुकूल हैं।”