नई दिल्ली, 30 सितंबर\- भारत और चीन के बीच सीमा पर उत्पन्न तनाव सेनाओं के अपने पूर्व स्थान पर लौटने के साथ खत्म हो गया। दोनों पक्षों ने सीमा के मामले पर संयुक्त कार्यतंत्र की बैठक 16-17 अक्टूबर को करने का फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारत और चीन के सीमा कमांडरों की मंगलवार को हुई मुलाकात इस बात की पुष्टि है कि लद्दाख के चुमार और डेमचोक इलाके में चीनी सैनिकों की घुसपैठ से उत्पन्न गतिरोध का ‘सफलतापूर्वक समाधान’ हो गया है।
इसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने असहमति और चुमार एवं डेमचोक में 1 सितंबर 2014 की स्थिति बहाल करने के लिए सेनाओं की फिर से तैनाती की समीक्षा 26-27 सितंबर को की।