Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारत में फैशन लाइन का विस्तार करना पसंद करूंगी : एलेक्सा चुंग | dharmpath.com

Thursday , 8 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » भारत में फैशन लाइन का विस्तार करना पसंद करूंगी : एलेक्सा चुंग

भारत में फैशन लाइन का विस्तार करना पसंद करूंगी : एलेक्सा चुंग

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर, टीवी प्रेजेंटर, मॉडल, क्रिएटिव कंसलटेंट और लेखक, ब्रिटिश बहुमुखी प्रतिभा एलेक्सा चुंग का कहना है कि वह भारत में अपनी फैशन लाइन का विस्तार करना पसंद करेंगी।

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर, टीवी प्रेजेंटर, मॉडल, क्रिएटिव कंसलटेंट और लेखक, ब्रिटिश बहुमुखी प्रतिभा एलेक्सा चुंग का कहना है कि वह भारत में अपनी फैशन लाइन का विस्तार करना पसंद करेंगी।

फिलहाल वह दिग्गज फैशन डिजाइनर इसाबेल मरेंट और स्टेला मैककार्टनी की तरह अपने ब्रांड के लिए व्यस्त और प्रतिबद्ध हैं। वह विविएन वेस्टवुड और अलेक्जेंडर मैकक्वीन जैसे दुनिया के चुनिंदा फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप पर वॉक कर चुकी हैं।

फैशन लाइन में विस्तार करने की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर एलेक्सा चुंग ने एक ईमेल साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, “मैं अपने ब्रांड का विस्तार भारत में करना पसंद करूंगी। संभवत: जल्द ही।”

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि भारतीय बाजार में भी समानता है और यहां चलन को अच्छी तरह से अपनाया जा रहा है। 34 वर्षीय चुंग को लॉरियल प्रोफेशनल के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में नामित किया गया है। वह 2018 ‘पेरिसियन चॉकलेट’ के लॉरियल प्रोफेशनल हेयर कलर ट्रेंड के मुख पृष्ठ पर है।”

चुंग की मां इंग्लैंड की निवासी थी जबकि उनके पिता चीनी-ब्रिटिश थे। वह स्टाइलिश और शांत व्यक्तित्व के लिए पहचानी जाती हैं।

युवा मॉडल ने 2006 में ‘पॉपवर्ल्ड’ शो से टेलीविजन पर अपना सफर शुरू किया था। 2008 में उन्होंने वेस्टवुड के लिए रैंप पर वॉक किया था। अप्रैल 2009 में चुंग ने अमेरिका की ओर रुख किया और एमटीवी पर अपना टीवी शो शुरू किया, जिसका नाम ‘इट इज ऑन विद एलेक्सा चुंग’ था। इस शो में हस्तियों के साक्षात्कार और लाइव संगीत बजाया जाता था।

विभिन्न तरह के किरदार निभाने के सवाल पर उन्होंने कहा, “मुझे विभिन्नताएं पसंद हैं। मैंने मॉडलिंग के बाद एक होस्ट के रूप में टीवी शुरू किया था, उसके बाद लिखना और टीवी का काम समाप्त कर पत्रकार के रूप में फैशन शो को कवर करने की पेशकश मिली। उसके बाद मुझे पहली पंक्ति में बैठने के लिए कहा गया और उसके बाद डिजाइन में सहयोग देने के लिए और अब मैं यहां हूं। मेरे पास अपना खुद का कपड़े का ब्रांड है।”

उन्होंने कहा, “ब्रिटिश होने के नाते, मैं दूसरे ब्रिटिश लोगों की तरह पागल और घमंडी नहीं बनना चाहती और मैं सोचती हूं कि लोग मुझे देख रहे हैं, क्योंकि मैं कुछ भी नहीं हूं। मैंने ऐसा वक्त कभी नहीं देखा, जब लोगों ने मुझसे यह नहीं कहा कि मैं कैसी लग रही हूं।”

चुंग ने कहा, “15 वर्ष की उम्र से लोग मुझसे कहते रहे, आप उस लड़की की तरह दिखती हो, आपको अपने बालों को इस तरह से रखना चाहिए। अगर लोग मेरे लुक पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, तो वह इसलिए क्योंकि मैं खुद के लिए सजती और संवरती हूं।”

लॉरियल प्रोफेशनल के साथ नए सहयोग से वह एक ‘अद्धभुत’ सफर की उम्मीद कर रही हैं।

चुंग ने कहा, “मैं उन उत्पादों को पसंद करती हूं जिसमें मैं शामिल हूं। मैंने प्रो फाइबर का प्रयोग करने की कोशिश की .. यह आपके बालों को समय के साथ अच्छा बनाता है और अच्छे परिणाम देता है। बालों के रंग में, नया पेरिसियन चॉकलेट संग्रह सैलून में फ्रांसीसी चिक वाइव के लिए शानदार है।”

भारत में फैशन लाइन का विस्तार करना पसंद करूंगी : एलेक्सा चुंग Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर, टीवी प्रेजेंटर, मॉडल, क्रिएटिव कंसलटेंट और लेखक, ब्रिटिश बहुमुखी प्रतिभा एलेक्सा चुंग का कहना है कि वह भारत में अपनी फ नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। फैशन डिजाइनर, टीवी प्रेजेंटर, मॉडल, क्रिएटिव कंसलटेंट और लेखक, ब्रिटिश बहुमुखी प्रतिभा एलेक्सा चुंग का कहना है कि वह भारत में अपनी फ Rating:
scroll to top