टोक्यो, 18 फरवरी (आईएएनएस)। जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कंपनी द्वारा दुनियाभर में ठीक किए जाने वाले करीब 28.7 लाख वाहनों में भारत निर्मित एक भी वाहन शामिल नहीं है। यह बात टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड ने कही।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड जापानी कंपनी और भारतीय किर्लोस्कर समूह की संयुक्त उपक्रम कंपनी है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एक अधिकारी ने आईएएनएस से गुरुवार को कहा, “भारतीय मॉडल इस घटनाक्रम में शामिल नहीं है।”
टोयोटा मोटर कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वह दुनियाभर में अपने करीब 28.7 लाख वाहनों को ठीक करने के लिए वापस मंगवाएगी। इन वाहनों में सीट बेल्ट में खराबी होने की संभावना है।
इन वाहनों में 2006-12 और 2012-14 में बने आरएवी4 मॉडल और वेनगार्ड वाहन शामिल हैं।
भारत में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एसयूवी इन्नोवा और फॉच्यूनर का उत्पादन करती है, जबकि प्राडो और लैंड क्रूजर पूर्णत: बनी हुई स्थिति में आयात करती है।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कहा कि इन वाहनों को ठीक करने के लिए वापस नहीं लिया जाएगा।
जापानी कंपनी टोयोटा को अमेरिका और कनाडा में हुई कुल दो दुर्घटनाओं की सूचना मिली, जिसमें सीट बेल्ट अपने फ्रेम से अलग हो गया था। हालांकि इन दुर्घटनाओं में किसी की मौत होने की जानकारी नहीं मिली है।
कंपनी ने कहा है कि इस खामी को बिना शुल्क ठीक किया जाएगा।