नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को कहा कि भारत में विश्वास का नया माहौल बना है।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को लाल किले से देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रतिदिन की जनभागीदारी बढ़ी है।
उन्होंने कहा, “हमारी सभी परियोजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए होनी चाहिए। कोई भी इंसान गरीब नहीं रहना चाहता। जो लोग गरीब हैं, वे गरीबी से ऊपर उठना चाहते हैं। इसलिए जरूरी है कि हमारे सभी कार्यक्रम और परियोजनाएं गरीबों के लिए हों।”