नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। हॉलीवुड अभिनेता जैक गैलीफियानाकिस और ओवेन विल्सन अभिनीत ‘मास्टरमाइंड्स’ भारत में 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह फिल्म 1997 की एक ऐतिहासिक बैंक डकैती पर आधारित है।
इसकी घोषणा फिल्म के वितरक बीफोरयू रिलेटिवटी की ओर से की गई।
बीफोरयू रिलेटिविट के फिल्म प्रभाग के प्रमुख सुनील शाह भारत में रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, “फिल्म ‘मास्टरमाइंड्स’ 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में गैलीफियानाकिस, विग, विल्सन जैसे सितारे हैं।”
मुसाबत की शुरुआत तब होती है जब लूमिस फारगो का विश्वसनीय ट्रक ड्राइवर डेविड खूबसूरत गार्ड केली कैंपबेल (क्रिस्टन विग)के प्यार में पड़ जाता है। नौकरी छोड़ने के बाद केली स्थानीय चोर स्टीव चैम्बर्स (विल्सन) के साथ मिलकर डेविड को उत्तरी कैरोलिना स्थित एक कंपनी की तिजोरी साफ करने के लिए उकसाती है।