नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी फिल्म श्रंखला ‘स्टार ट्रेक’ की नई कड़ी ‘स्टार ट्रेक बीआन्ड’ भारत में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में 22 जुलाई को रिलीज होगी।
यह फिल्म 2डी और 3डी, दोनों ही फॉर्मेट में रिलीज होगी। वायाकॉम18 मोशन पिक्च र्स कंपनी देश में इस फिल्म का वितरण कर रही है।
जस्टिन लिन निर्देशित इस फिल्म में क्रिस पाइन, जैचेरी क्विंटो, जू सलदाना, कार्ल ऊर्बन, सिमोन पिग, इदरिस अल्बा, एंटोन येलचिन, सोफिया बॉटेला और जॉन चो शामिल हैं।
इसका स्क्रीनप्ले साइमन पेग और डग जंग ने किया है और यह जीन रॉडेनबेरी द्वारा निर्मित इसी नाम की श्रृंखला पर आधारित है।