टोक्यो, 9 मार्च (आईएएनएस)। जापान की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एनईसी ने उन्नत भूकंप चेतावनी प्रणाली को लैटिन अमेरिका सहित विभिन्न देशों में बेचने की योजना बनाई है।
सामाचार एजेंसी एफे की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने बुधवार को एक बयान में घोषणा की है कि वह ताइवान के सेंट्रल वेदर ब्यूरो के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह सितंबर माह में इस तकनीक की जमीनी स्तर पर जांच करेगा।
एनईसी की अत्याधुनिक तकनीक भूकंप के प्रारंभिक झटकों को दर्ज कर सकती है, साथ ही बड़े भूकंप की स्थिति में यह राष्ट्रव्यापी स्तर पर लोगों को मोबाइल पर चेतावनी संदेश भेज सकती है, साथ ही यह टेलीविजन पर चेतावनी व ध्वनि संदेश भेजने में सक्षम है।
यह कंपनी फिलहाल जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के साथ काम कर रही है, जिसने साल 2004 में परीक्षण के लिए इस प्रणाली को अपनाया था और तीन साल बाद इसे मानक चेतावनी प्रणाली में बदल दिया। देश के बाहर व्यवसायीकरण के रूप में इस तकनीक का यह पहला कदम होगा।
कंपनी को आशा है कि दिसंबर के आसपास ताइवान की ओर से इस तकनीक की मांग की जा सकती है। साथ ही इंडोनेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, नेपाल और लैटिन अमेरिकी जैसे भूकंप की आशंका वाले क्षेत्रों की ओर से इस प्रणाली की मांग किए जाने की अधिक उम्मीद है।