टोक्यो, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान के होक्काइदो प्रांत में गुरुवार को आए भूकंप के बाद चिली और जापान की टीमों के बीच होने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल मैच को रद्द कर दिया गया।
वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, होक्काइदो प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 6.7 तीव्रता के भूकंप के झटके दर्ज हुए।
इस भूकंप के कारण हुए भूस्खलन से बहुत से घर जमींदोज हो गए। दर्जनों लोग अस्पताल में भर्ती हैं और लाखों घरों में बिजली नहीं है। स्थानीय संवाददाताओं ने यह जानकारी दी।
जापान फुटबाल महासंघ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि सापोरो में चिली के खिलाफ होने वाले मैच को महासंघ ने रद्द कर दिया है। यह मैच सात सितम्बर को खेला जाना था।
महासंघ ने कहा कि भूकंप के कारण हुए नुकसान और इसके प्रभाव के आकलन के बाद ही इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भी यह फैसला किया गया।
चिली की फुटबाल टीम इस सप्ताह की शुरुआत में ही सापोरो पहुंच गई थी। जापान से भिड़ंत के बाद अगले सप्ताह मंगलवार को चिली का सामना दक्षिण कोरिया से होना था।