नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। नेपाल में मंगलवार को एक बार फिर आए भूकंप के झटके पूरे भारत में 30 सेकंड तक महसूस किए गए। भूकंप के इन झटकों में बिहार में कम से कम आठ, जबकि उत्तर प्रदेश में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) को बचाव व राहत अभियान के लिए सतर्क कर दिया गया है।
रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता के भूकंप से नेपाल एक बार फिर हिल उठा। बीते 25 अप्रैल को आए भूकंप में नेपाल में आठ हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
भूकंप के झटके दिल्ली, पटना, लखनऊ, गुवाहाटी, भुवनेश्वर तथा जयपुर सहित उत्तर तथा पूर्वी भारत में महसूस किए गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लेने के लिए एक बैठक की और बचाव तथा राहत अभियान के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
मोदी ने ट्वीट किया कि सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरत पड़ने पर बचाव व राहत अभियान के लिए सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक एल.एस. राठौड़ ने बताया कि भूकंप का केंद्र हिमालयी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू से 60 किलोमीटर दूर पूर्व में स्थित था।
उन्होंने कहा कि भूकंप के बाद जल्द ही तीन और झटके महसूस किए गए।
राठौड़ ने कहा कि आने वाले कुछ सप्ताहों या कुछ महीनों तक झटके आते रहेंगे। उन्होंने कहा, “भूकंप का पहला झटका अपराह्न् 1.04 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 थी। दूसरा झटका (6.4) अपराह्न् 1.06 बजे आया और अंतिम झटका अपराह्न् 1.44 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई।”
बिहार में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं।
पटना के निकट दानापुर में एक निर्माणाधीन दीवार गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं सीवान जिले में एक बच्चे की मौत हो गई। दरभंगा जिले के मनिगाछी में दो बच्चे तथा सीतामढ़ी जिले के डुमरा में एक महिला की मौत हो गई।
वैशाली, नवादा तथा सारण जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
भोजपुर जिले के बिहियां में एक सरकारी माध्यमिक विद्यालय में कक्षा से निकलने के प्रयास में आधा दर्जन से अधिक छात्राएं घायल हो गईं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को क्षति का आकलन करने को कहा है, हालांकि उन्होंने केवल छह लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। लेकिन उन्होंने कहा कि 15 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है, जिसकी अधिकारियों को पुष्टि करने के लिए कहा गया है।
बिहार सरकार ने स्कूलों में पहले ही गर्मी की छुट्टी करने की घोषणा भी की है। माना जा रहा है कि छुट्टियां 16 मई से शुरू हो जाएंगी।
वहीं, उत्तर प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
हमीरपुर में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं संबलपुर में एक लड़की की मौत हो गई।
अंबेडकर नगर में एक दीवार गिर जाने से दो बच्चे घायल हो गए।
लखनऊ में भूकंप के झटके महसूस होते ही मुख्यमंत्री अखिलेश के कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तुरंत सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, दुर्गापुर, सिलिगुड़ी जिले सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटकों के मद्देनजर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर व कटक सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। गंजाम, केंद्रपाड़ा तथा राउरकेला में भी झटके महसूस किए गए। दहशत में लोग घरों तथा दफ्तरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जमा हो गए।