Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भूमि विधेयक पर किसान प्रतिनिधिमंडल से मिले जेटली

भूमि विधेयक पर किसान प्रतिनिधिमंडल से मिले जेटली

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पूरे देश के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एक बयान के मुताबिक इस मुलाकात में भूमि विधेयक पर बातचीत हुई।

बैठक के दौरान किसानों ने भूमि विधेयक पर अपनी राय रखी। भूमि विधेयक हालांकि अभी संसदीय समिति के समक्ष विचाराधीन है।

केंद्रीय मंत्री ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनके सुझावों पर समुचित रूप से गौर किया जाएगा और उनके हितों को भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के नेता नरेश सिरोही से कहा कि वे भूमि अधिग्रहण विधेयक से संबंधित मामलों और सुझावों पर गौर करें उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपे।

भूमि विधेयक पर किसान प्रतिनिधिमंडल से मिले जेटली Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पूरे देश के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एक बयान के नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्त तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पूरे देश के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। एक बयान के Rating:
scroll to top