श्रीनगर, 21 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में भूस्खलन की वजह से मंगलवार को बालटाल आधार शिविर तक तीर्थयात्रियों की आवाजाही रोक दी गई। यह अमरनाथ यात्रा के दो आधार शिविरों में से है।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “बालटाल आधार शिविर की ओर जाने वाले श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर कुल्लन और रेजिन में भूस्खलन की वजह से आगे की यात्रा रोक दी गई है।”
उन्होंने कहा कि मार्ग से मलबा हटाए जाने के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
पिछले सप्ताह कुल्लन, रेजिन, गगनगीर और सोनमर्ग गांवों में कई बादल फटने से श्रीनगर-लेह राजमार्ग तीन दिनों के लिए बाधित रहा और तीन लोगों की जान भी गई।
अमरनाथ यात्रा दूसरे मार्ग यानी पहलगाम मार्ग (दक्षिण कश्मीर) से सुचारु रूप से जारी है।
अमरनाथ यात्रा दो जुलाई को शुरू हुई। अब तक 3,40,000 से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। यह पवित्र तीर्थयात्रा 29 अगस्त को संपन्न होगी।