मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण निर्माता कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि कारोबारी साल 2014-15 में कंपनी का अस्थायी शुद्ध लाभ 62 फीसदी गिरावट के साथ 1,314 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 3,461 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में जारी नियमित सूचना में कहा कि उसकी कुल आय इस दौरान करीब 24 फीसदी गिरावट के साथ 60,806 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, जो एक साल पहले 40,338 करोड़ रुपये थी।
गत कारोबारी साल में मिले विभिन्न ठेकों के अलावा कंपनी को खास तौर से तुर्की में 1.696 करोड़ यूरो का एक ठेका मिला है। इसके अलावा उसने भारतीय नौसेना के पी-75आई पनडुब्बी परियोजना के लिए बोली लगाने के लिए कुछ सरकारी कंपनियों के साथ साझेदारी की है।