चौखड़िया गांव निवासी हाईस्कूल का छात्र अनूप यादव (15) स्कूल की छुट्टी होने के बाद रिश्ते के चाचा शिशुपाल यादव के साथ भैंस चराने के लिए गंगा के पार जा रहा था। उसने भैंस की पूछ पकड़कर गंगा पार करने का प्रयास किया, मगर अचानक भैंस की पूंछ हाथ से फिसल गई और वह गहरे पानी में डूब गया।
नदी के पार पहुंचने पर शिशुपाल ने पीछे मुड़कर देखा तो भैंस दिखी, मगर अनूप नहीं। खोजबीन के दौरान पता चला कि अनूप गंगा में डूब गया।
अनूप की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अनूप के पिता की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। अब जवान होते बेटे की मौत ने परिजनों को तोड़कर रख दिया है।