भोपाल, 20 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल केा स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 13 विभागों में मरीजों को इलाज की सुविधा और तीन सौ बिस्तर वाले अस्पताल का लोकार्पण किया।
एम्स के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भोपाल का एम्स चिकित्सा के क्षेत्र में देश और दुनिया को भविष्य में दिशा देने वाला संस्थान बने। चिकित्सा के क्षेत्र में यह संस्थान मील का पत्थर बने।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा व्यवसाय नहीं, बल्कि जीवन देने का मिशन है। चिकित्सा से बड़ी और कोई सेवा नहीं है। भोपाल का एम्स पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था, जो साकार हो रहा है। चिकित्सा के क्षेत्र में एम्स विश्वसनीयता का पर्याय है। एम्स के शेष कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाएगा।
उन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में शोध के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि विद्यार्थी कर्मठता, निष्ठा और समर्पण से कार्य करें। स्वामी विवेकानंद कहते थे कि दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है। चिकित्सा प्राप्त करना जनता का बुनियादी अधिकार है। इसके लिए राज्य सरकार ने कई स्वास्थ्य योजनाएं शुरू की हैं। शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क दवाई और जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने समारोह में संस्थान के शैक्षिक और खेल क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्त भी किया और संस्थान का अवलोकन किया। संस्थान के निदेशक प्रो़ संदीप कुमार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।