Saturday , 4 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » भोपाल में इंडिया आसियान यूथ समिट सोमवार से

भोपाल में इंडिया आसियान यूथ समिट सोमवार से

भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 से 19 अगस्त तक इंडिया आसियान यूथ समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विदेश राज्यमंत्री जनरल वी़ क़े सिंह करेंगे।

राज्य के जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल भी उपस्थित रहेंगे। पहले दिन फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का व्याख्यान होगा।

डॉ. मिश्र ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार, विदेश मंत्रालय और इंडिया फाउंडेशन द्वारा मध्य प्रदेश को इस आयोजन के लिए इसलिए चुना गया है कि यहां सांची का स्तूप आसियान देशों से सांस्कृतिक संबद्धता को प्रगाढ़ करता है।

उन्होंने बताया, “भारत में 25 साल के भारत-आसियान संवाद साझेदारी के 15 साल भी हो रहे हैं। संयोग से आसियान की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ भी है। आसियान क्षेत्र के साथ भारत के सभ्यतागत संबंध सदियों पुराने हैं। इस आयोजन से नए सिरे से इन संबंधों की पड़ताल हो सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ को देखते हुए इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।”

मिश्र के अनुसार, “समिट में 35 साल से कम आयु के युवा नेताओं के 175 से अधिक प्रतिनिधिमंडल शामिल होंगे। इनमें सत्तारूढ़ और विपक्षी राजनीतिक दलों, थिंक टैंक, मीडिया, व्यवसाय, नौकरशाही और कला व संस्कृति क्षेत्र की भागीदारी भी रहेगी। कंबोडिया और वियतनाम का संसदीय प्रतिनिधिमंडल भी समिट में शामिल होगा। महत्वपूर्ण पक्ष यह है कि प्रतिनिधियों में आधी संख्या नारी शक्ति की होगी। आसियान देश समिट को अपनी सांस्कृतिक विरासत और सभ्यता के प्रतीक आयोजन के रूप में देख रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “सम्मेलन युवा और आसियान नेताओं के प्राचीन और समकालीन, तेजी से विकासशील भारत और आसियान क्षेत्र के साथ संबंधों की बेहतर समझ को बढ़ाने की भावना पर आधारित रहेगा। आसियान-भारत के संबंधों के लिए ‘मूल्य’ और स्वामित्व की भावना को विकसित करने के लिए एक मंच भी बनेगा। इससे सुरक्षा और आर्थिक दोनों मुद्दों पर व्यापक क्षेत्रीय भागीदारी के लिए एक साझा दृष्टिकोण तैयार करने में मदद मिलेगी। यह समिट युवा नेताओं के बीच विचारों और अनुभवों की नेटवर्किं ग एवं उन्हें साझा करने का एक मंच भी साबित होगा।”

डॉ. मिश्र ने बताया कि समिट के समापन सत्र की मुख्य अतिथि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज होंगी। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल ओ.पी़ कोहली करेंगे।

भोपाल में इंडिया आसियान यूथ समिट सोमवार से Reviewed by on . भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 से 19 अगस्त तक इंडिया आसियान यूथ समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 14 से 19 अगस्त तक इंडिया आसियान यूथ समिट का आयोजन किया जा रहा है। समिट का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज Rating:
scroll to top