ढाका, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख और बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के दो मामलों में एक अदालत ने रविवार यहां जमानत दे दी।
‘बीडीन्यूज24 डॉट कॉम’ के मुताबिक, 25 फरवरी को ‘जिया चैरिटेबल ट्रस्ट’ और ‘जिया ऑर्फनेज ट्रस्ट’ से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं होने के बाद ढाका की अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
चार मार्च को अदालत ने पांच करोड़ बांग्लादेशी टका (लगभग 646,000 डॉलर) से अधिक धनराशि के गबन मामले में गिरफ्तारी वारंट को वापस लेने संबंधी उनकी याचिका खारिज कर दी थी।
न्यायाधीश अबू अहमद जमादार ने अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा, “मैं गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं करना चाहता था लेकिन मुझे करने पर विवश होना पड़ा।”
इन मामलों में शामिल अन्य दो आरोपियों को भी जमानत दे दी गई। इन मामलों की अगली सुनवाई पांच मई को होगी।
बचाव पक्ष के वकीलों ने अदालत को बताया था कि बीएनपी प्रमुख की अनुपस्थिति ‘अनैच्छिक’ है।
खालिदा के वकील महबूबुद्दीन खोकन ने कहा कि वह अपने बेटे अराफात रहमान कोको की मृत्यु और सुरक्षा कारणों की वजह से अदालत में पेश नहीं हो सकीं।
सुनवाई के दौरान अदालत के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी।
खालिदा की पार्टी और सहयोगी गठबंधन ने पिछले साल आम चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। इन्होंने नए सिरे से संसदीय चुनावों की मांग करते हुए पांच जनवरी से देशव्यापी नाकेबंदी का आह्वान किया।
नाकेबंदी के दौरान हुई राजनीतिक हिंसा में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।