मुंबई, 6 नवंबर – महाराष्ट्र में मंगलसूत्र बेचकर घर में शौचालय बनवाने वाली महिला की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। इस कड़ी में ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने उन्हें बधाई दी है। विदर्भ जिले में वाशिम के सिक्खड़ गांव की संगीता अवहले ने हाल में महिलाओं की गरिमा पर जोर देते हुए घर में शौचालय बनवाकर सामाजिक क्रांति की अनोखी मिसाल पेश की है।
उसने गुरुवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि उसके पति ने घर में शौचालय बनवाने की उसकी मांग की अनदेखी की। उसके ससुर ने भी उसका समर्थन नहीं किया।
गुरुवार दोपहर उसने मंत्री के कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियों से कहा, “किसी भी परिवार की आधारभूत जरूरत शौचालय है, जेवर नहीं। अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए मैंने सोने के मंगलसूत्र को बेच दिया।”
उसके इस कदम की प्रशंसा न सिर्फ उसके परिवार वालों ने की, बल्कि यह खबर गांव से लेकर पूरे महाराष्ट्र में फैल गई।
महिला के इस कदम की प्रशंसा करते हुए मुंडे ने कहा, “राज्य में हम ज्यादा से ज्यादा संख्या में शौचालय बनवाना चाहते हैं। और इस बात से आश्वस्त करना चाहते हैं कि महिलाओं को अब शर्मिदगी झेलने की जरूरत नहीं होगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुंडे ने उसकी प्रशंसा करते हुए उसे एक नया मंगलसूत्र भेंट किया, जिसे उसने अपने पति के हाथों गले में पहना। लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
अवहले ने उम्मीद जताई है कि गांवों में घर में शौैचालय बनवाने की महिलाओं की मांग को अधिक से अधिक पुरुष पूरा करेंगे, ताकि उनकी गरिमा तथा आधारभूत जरूरत पूरी हो सके।