नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। छोटे पर्दे से बॉलीवुड में कदम रख चुके अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बताया कि उनका कोई लक्ष्य नहीं है और वह मंजिल से अधिक यात्रा का आनंद लेना पसंद करते हैं।
‘एम. एस. धोनी : द अनटॉल्ड स्टोरी’ में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी की भूमिका निभा रहे अभिनेता ने बताया, “धौनी और मुझमें एक चीज सामान्य है और मुझे यह तब महसूस हुआ, जब मैंने फिल्म की शूटिंग शुरू की.. भविष्य को लेकर बहुत चिंतित नहीं हूं। मेरा कोई लक्ष्य नहीं है। मैं खुद को गंभीरता से नहीं लेता।”
सुशांत ने यह बात शनिवार को यहां इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा, “मंजिल से अधिक यात्रा मायने रखती है।”
‘काय पो चे!’ और ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुके सुशांत ने यह भी बताया कि चौथी कक्षा के बाद एक फैंसी कार खरीदना उनका सपना था और कार मिलने के बाद उससे उनका लगाव कम हो गया।
फिल्म के बारे में सुशांत ने कहा कि इसमें क्रिकेटर के जन्म से लेकर 2011 के वर्ल्ड कप तक की यात्रा को दिखाया गया है।
नीरज पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एम. एस. धौनी : द अनटॉल्ड स्टोरी’ 30 सितंबर को रिलीज होगी।