Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » धर्म-अध्यात्म » मकर संक्रांति पर्व पर गौशाला में जाकर मित्र मंडल ने की जीव सेवा

मकर संक्रांति पर्व पर गौशाला में जाकर मित्र मंडल ने की जीव सेवा

January 15, 2015 12:45 pm by: Category: धर्म-अध्यात्म Comments Off on मकर संक्रांति पर्व पर गौशाला में जाकर मित्र मंडल ने की जीव सेवा A+ / A-

जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर ग्राम भूरा डाबरा स्थित गौषाला एवं देवझिरी स्थित गौषाला में जाकर गायो को करीब 15 क्विंटल हरी सब्जियां एवं घास आदि खिलाई गई।

unnamedअनिल श्रीवास्तव -जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर ग्राम भूरा डाबरा स्थित गौषाला एवं देवझिरी स्थित गौषाला में जाकर गायो को करीब 15 क्विंटल हरी सब्जियां एवं घास आदि खिलाई गई।मित्र मंडल के संरक्षक बंटू अग्निहौत्री के नेतृत्व में इस जीव दया के कार्यक्रम में नानाभाई शर्मा, राकेष सोनावा, निलेष राठौर, सौरभ कोठारी, रिंकू रूनवाल बंटी डामोर, सत्यनारायण षर्मा, लोकेन्द्र माली, जय भाटी, नीतिन चैहान, हितेष राठौर, एवं पंडित नाना पालिवाल ने पूज्य श्री कमलकिषोर जी महाराज द्वारा स्थापित गौषाला में जाकर वहां करीब 80 से अधिक गायों का विधि-विधान से पूजन करके उन्हे हरी सब्जियां एवं घास के साथ ही मिष्ठान एवं तिल गुड के लड्डू खिलाए। इसके बाद देवझिरी तीर्थ स्थित परम पूज्य मोहनानंदजी महाराज द्वारा स्थापित गौषाला की 31 गायों को भी हरी सब्जियां एवं घास मिष्ठान आदि पूजनादि कर खिलाया । थांदला गेट मित्र मंडल के इस रचनात्मक एवं सेवा कार्यो की नगर में सर्वत्र प्रसंषा की जा रही है ।

मकर संक्रांति पर्व पर गौशाला में जाकर मित्र मंडल ने की जीव सेवा Reviewed by on . [box type="info"]जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर ग्राम भूरा डाब [box type="info"]जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी थांदला गेट मित्र मंडल द्वारा मकर संक्रांति के पर्व पर ग्राम भूरा डाब Rating: 0
scroll to top