Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मकर संक्रांति : लालू ने नीतीश को लगाया दही का तिलक (लीड-1)

मकर संक्रांति : लालू ने नीतीश को लगाया दही का तिलक (लीड-1)

पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से ‘दही-चूड़ा भोज’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्मजोशी से मिले। लालू ने नीतीश को दही का तिलक लगाया।

पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से ‘दही-चूड़ा भोज’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्मजोशी से मिले। लालू ने नीतीश को दही का तिलक लगाया।

इस भोज के बहाने जहां महागठबंधन को मजबूत दिखाने की कोशिश की गई, वहीं यह भी जताने का प्रयास किया गया कि राजद और जद (यू) के नेताओं में कोई मनमुटाव नहीं है।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10, सर्कुलर रोड पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। भोज में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू प्रसाद के आवास पहुंचे।

लालू प्रसाद ने नीतीश को दही का टीका लगाते हुए कहा, “इस तिलक से सब ग्रह-गोचर दूर हो जाएगा। सब देख लो लालू व नीतीश एक है।”

इस भोज में राज्य के मंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव और तेजप्रताप सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक भी शामिल हुए। लालू व राबड़ी आगंतुकों के लिए मुस्तैद दिखे तथा खुद दही और चूड़ा परोसा।

नीतीश कुमार ने भी इस मौके पर प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामना दी। लालू द्वारा दही का तिलक लगाए जाने पर उन्होंने कहा, “यह बड़े भाई के आशीर्वाद के समान है।”

जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव भी लालू के आवास पर पहुंचे और उन्हें मकर संक्रांति की बधाई दी।

जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने न्यू पटना क्लब में दही-चूड़ा भोज आयोजित किया। भोज में शामिल होने के लिए विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण, मंत्री ललन सिंह, सांसद पवन वर्मा सहित कई मंत्री पटना क्लब पहुंचे और भोज में सम्मिलित हुए। जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने कहा कि आज का आयोजन महागठबंधन की एकता का प्रतीक है।

जद (यू) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, “यह भोज विशेष इसलिए है कि बिहार की जनता ने पूरे देश को एक नया रास्ता दिखाया है। पूरे देश की जनता के साथ ही बिहार की जनता को बहुत-बहुत बधाई है।”

जद (यू) के एक नेता के अनुसार, पटना न्यू क्लब में आयोजित इस भोज के लिए करीब 25 क्विंटल चूड़ा भागलपुर और बेतिया से मंगवाया गया है, जबकि 20 क्विंटल दही की व्यवस्था की गई है। गया, पटना, सासाराम और लखीसराय से तिलकुट मंगवाया गया है।

लालू और राबड़ी के आवास पर आयोजित भोज के लिए 32 क्विंटल क्विंटल दही और 32 क्विंटल चूड़ा का इंतजाम किया गया है।

मकर संक्रांति : लालू ने नीतीश को लगाया दही का तिलक (लीड-1) Reviewed by on . पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से 'द पटना, 15 जनवरी (आईएएनएस)। मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल जनता दल (युनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से 'द Rating:
scroll to top