मकाऊ नागरिक एवं नगरपालिका मामलों के ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, शिनशिन ने अपने पहले बच्चे को स्थानीय समयानुसार दोपहर 3.45 बजे जन्म दिया जबकि दूसरे को 4.27 बजे। इनका वजन 135 ग्राम और 53.8 ग्राम है।
जांच के बाद शिनशिन और उनका पहला बच्चे की हालत अच्छी है लेकिन दूसरे बच्चे का सामान्य से कम वजन होने की वजह से गहन परीक्षण में रखा गया है।
अभी इन पांडा बच्चों के लिंग का पता लगाया जाना बाकी है।