गुवाहाटी, 21 नवंबर (आईएएनएस)। असम पुलिस ने कछार जिले से मणिपुर के उग्रवादी संगठन युनाइटेड रिवोल्यूशनरी फ्रंट (यूआरएफ) के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी।
कछार के पुलिस अधीक्षक राजवीर ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन का यह शीर्ष नेता शनिवार को आयोजित इंफाल महोत्सव को बाधित करने के मिशन पर आया था।
उन्होंने कहा, “हमने यूआरएफ के अध्यक्ष गोपेंद्र सिंह उर्फ लालहीबा को सिल्चर के पास स्थित कलायन इलाके से गिरफ्तार किया है, अलग-अलग मामलों को लेकर असम और मणिपुर की पुलिस को इसकी तलाश थी।”
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह संगठन का सरगना है, जो सैनिकों से जबरन वसूली और हमलों में शामिल रहा है। पुलिस इससे संगठन और इसकी साजिशों के बारे में पूछताछ कर रही है।