Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मणिपुर : तेज बारिश से गांवों में बाढ़, कई मकान क्षतिग्रस्त

मणिपुर : तेज बारिश से गांवों में बाढ़, कई मकान क्षतिग्रस्त

इंफाल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और निचले गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है। अधिकारियों ने रविवार यह जानकारी दी।

मणिपुर और पूर्वोत्तर के कुछ अन्य राज्यों में रविवार को गरज के साथ तेज बारिश हुई और ओलावृष्टि हुई।

मणिपुर के विष्णुपुर जिले में 300 एकड़ से अधिक धान के खेत बाढ़ की चपेट में हैं। मयंग इंफाल इलाकों में घरों का व्यापक रूप से नुकसान हुआ है।

भूस्खलन के कारण, असम से इंफाल को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 37 बंद कर दिया गया है।

मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

मौसम विभाग ने इंफाल में अभी और बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।

मणिपुर : तेज बारिश से गांवों में बाढ़, कई मकान क्षतिग्रस्त Reviewed by on . इंफाल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और निचले गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है इंफाल, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और निचले गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है Rating:
scroll to top