इंफाल, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। मणिपुर के तामेंगलोंग जिले में सोमवार को जेलियांगरोंग संयुक्त मोर्चा (जेडयूएफ) और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम (इसाक-मुइवा) के उग्रवादियों के लगभग घंटे भर चले संघर्ष में एक उग्रवादी मारा गया।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया कि पुलिस और असम राइफल्स का एक दल ताओडियाजांग गांव पहुंचा, जहां यह गोलीबारी हुई।
पुलिस ने गोली से झलनी एक आतंकवादी का शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों ने अजुरम गांव के पाओवालुंग नाम के शख्स के रूप में इसकी पहचान की है।
एनएससीएन (आईएम) और जेडयूएफ एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं।
संदिग्ध क्षेत्रों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान पहले ही शुरू किए जा चुके हैं। भारत सरकार और एनएससीएन (आईएम) के बीच संघर्षविराम मणिपुर में प्रभावी नहीं है।