इंफाल, 12 सितंबर (आईएएनएस)। इम्फाल पूर्वी जिले के दो अलग-अलग हिस्सों से मणिपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
थौबल जिले के हीरोक में मंगलवार शाम पुलिस की कार्रवाई में एक आतंकी पकड़ा गया, जिसकी पहचान एच.राधेश्याम के रूप में की गई है।
खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए, इम्फाल पूर्वी जिले की पुलिस ने सोमवार रात कुछ मुहल्लों में छापे मारे।
जिले के खुरई इलाके से पीएलए के तीन और आतंकवादी गिरफ्तार किए गए। उनकी पहचान टी.अरुण, आर.के. सुरजीत और एन प्रेमचंद्र के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से मैगजीन के साथ 9एमएम की तीन लोडेड पिस्तौल, चीन निर्मित हथगोले और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि दो अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जांच जारी है।