कोलकाता, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय दुग्ध विकास बोर्ड की सहायक कंपनी मदर डेयरी को 2014-15 में करीब सात हजार करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है, जो 2013-14 के मुकाबले 10 फीसदी अधिक है।
कंपनी के दुग्ध उत्पाद कारोबार के प्रमुख सुभाशीष बसु ने यहां संवाददाताओं से कहा, “परिणाम अभी आया नहीं है, फिर भी 2014-15 में आय 6,900-7,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।”
कंपनी की 80 फीसदी आय दुग्ध उत्पाद से होती है, जबकि शेष आय सफल ब्रांड के सब्जी कारोबार और खाद्य तेल धारा के कारोबार से होती है।