कुआलालंपुर, 9 मार्च (आईएएनएस)। मलेशिया के सबाह राज्य के एक गांव में कथित रूप से मदर मेरी की रोती हुई प्रतिमा की पड़ताल के लिए चर्च के अधिकारियों ने सोमवार को जांच शुरू कर दी।
समाचार पत्र मलेशियन स्टार के अनुसार घटना पेनामपांग जिले के एक गांव की है, जहां माइकल जॉर्ज नाम का व्यक्ति फिलिपींस से मदर मेरी की प्रतिमा को एक साल पहले लेकर आया था।
माइकल ने कहा कि एक मार्च को वह मदर मेरी की प्रतिमा को आशीषित करवाने के लिए आर्चबिशप के पास लेकर गया था और उसी दिन उसके छोटे बेटे ने गौर किया कि प्रतिमा के चेहरे से बूंद बूंद कर तरल पदार्थ रिस रहा है।
माइकल ने कहा कि उसका परिवार प्रतिमा को चर्च को सौंपने से पहले एक और महीने के लिए ईस्टर के त्योहार तक अपने घर पर रखना चाहता था।
मामला प्रकाश में तब आया जब बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मदर मेरी की प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ने लगी।
इससे पहले भी वर्ष 1949 से ही दूसरे कई देशों में रोती हुई प्रतिमाओं के करीब 15 मामले प्रकाश में आ चुके हैं, लेकिन घटनाओं को या तो चर्च द्वारा खारिज कर दिया गया है और घटना का सत्यापन नहीं हो सका है।