नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मद्रास उच्च न्यायालय में छह न्यायाधीशों एवं राजस्थान उच्च न्यायालय में सात न्यायाधीशों की नियुक्ति की है।
कानून एवं न्याय मंत्रालय के बयान के अनुसार, संविधान की धारा 217 के अनुच्छेद (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने वरिष्ठता के क्रम में वी. भारतीदासन, डी. कृष्णकुमार, एस.एस. सुंदर, एम.वी. मुरलीधरन, पोन्नूसामी कलाईयारासन और बी. गोकुलदास को मद्रास उच्च न्यायालय में न्यायाधीश नियुक्त किया है।
राष्ट्रपति ने संविधान की धारा 224 के अनुच्छेद (1) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए वरिष्ठता के क्रम में गंगाराम मूलचंदानी, दीपक महेश्वरी, विजय कुमार व्यास, कैलाश चंद्र शर्मा, गोवर्धन बर्धार, पंकज भंडारी और दिनेश चंद्र सोमानी को राजस्थान उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है।
गंगाराम मूलचंदानी, दीपक महेश्वरी, विजय कुमार व्यास, गोवर्धन बर्धार, पंकज भंडारी और दिनेश चंद्र सोमानी अपने-अपने कार्यालय में कार्यभार संभालने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त किए गए हैं। कैलाश चंद्र शर्मा की नियुक्ति की अवधि उनके कार्यालय में कार्यभार संभालने से लेकर 31 दिसंबर, 2017 तक होगी।