भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य जगहों पर रविवार सुबह आसमान साफ रहा। तेज धूप रही। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान धुंधलका छोने और ओले पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ व छतरपुर में धुंधलका सकता है। वहीं, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, सिंगरौली, सीधी आदि जिलों में ओलावृष्टि हो सकती है।
मध्य प्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है। राजधानी भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री, इंदौर में 16 डिग्री, ग्वालियर में 14.1 डिग्री और जबलपुर में 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले शनिवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री, इंदौर में 31.6 डिग्री, ग्वालियर में 31.1 और जबलपुर में 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।