भोपाल, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार सुबह धूप जलाने वाली महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।
राज्य में अब तेज गर्मी का असर दिखने लगा है। मंगलवार को आसमान एकदम साफ है। लोगों को धूप सता रही है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सागर, ग्वालियर व चंबल संभाग में लू चल सकती है। बीते 24 घंटों के दौरान खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, इंदौर में 24 डिग्री, ग्वालियर में 24.5 डिग्री और जबलपुर में 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री, इंदौर में 42 डिग्री, ग्वालियर में 40.8 डिग्री और जबलपुर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।